धार्मिक शास्त्रों के अनुसार चावल सबसे पवित्र अनाज माना जाता है | इसलिए पूजा पाठ में भी चावल का प्रोयग किया जाता है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि यदि चावल को हल्दी और कुमकुम में मिलाकर भगवान को अर्पित किया जाए तो भगवान जल्दी से प्रसन्न होतें है और आपकी हर मनोकामना पूर्ण करते है | देवी देवताओं को चावल अर्पित करने से कौन कौन लाभ मिलते है आईये जानते है उनके बारें में...
भगवान को चावल अर्पित करने से मिलते है ये लाभ
1 . सच्चा और अच्छा जीवन साथी मिलता है
जिन लोगो का अभी विवाह नहीं हुआ है वो लोग सोमवार के दिन व्रत करके भगवान शिव के ऊपर सफ़ेद चावल चढ़ाये ऐसा करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते है और उन लोगो को उनकी मनपसंद का जीवन साथी मिल जायेगा | इस बात का विशेष ध्यान रखे कि शिवलिंग पर हल्दी और कुमकुम चढ़ाना निषेध माना गया है इन चीजों को चढाने से भगवान शिव आपसे क्रोधित हो सकते है इसलिए आप ऐसा न करें |
2 . धन प्राप्ति के लिए
यदि आप धन कि समस्या से परेशान है तो आप ऐसा करें रोजाना सुबह के समय स्नान करने के बाद चावल के 5 दाने भगवान के सामने चढ़ा दें और आप ऐसा लगातार करते रहे ऐसा रोजाना करने से भगवान आपसे प्रसन्न हो जाएंगे और आपके जीवन में चल रही धन कि समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी |
3 . ग्रहो को शांत रखने के लिए
यदि आपके ग्रह शांत नहीं है और ग्रहो कि बजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप ऐसा करें चावल से जुड़ा हुआ एक टोटका करें | आप एक पान के पत्ते के ऊपर कुमकुम लगे 5 चावल रख दें और उस पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें | ऐसा आप हर सोमवार को करें ऐसा करने से आपके ग्रह शांत हो जायेंगे और ग्रहो कि बजह से जो परेशानिये आपकी जिंदगी में चल रही थी वो सब समाप्त हो जाएँगी |